IPL 2023 LSG vs PBKS Preview : पंजाब को सुधारनी होगी बल्लेबाजी, अगर हारे तो लखनऊ बन जाएगी टेबल टॉपर
लखनऊ (पीटीआई)। हाल की दो हार में खराब बल्लेबाजी से निराश पंजाब किंग्स शनिवार को यहां आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स से भिड़ेगी। दो जीत के साथ नए सत्र की शानदार शुरुआत करने के बाद, पंजाब को बोर्ड पर अच्छे टोटल पोस्ट करने में विफल रहने के बाद दो बैक-टू-बैक हार का सामना करना पड़ा। कप्तान शिखर धवन को छोड़ दिया जाए तो पंजाब का अन्य कोई बल्लेबाज टीम को सपोर्ट नहीं दे सका। पीबीकेएस की एक और कमजोरी 10 से 15 ओवर के बीच स्लो रन रेट है। इस दौरान उन्होंने 56 डॉट बॉल खेली। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां टीम को बेहतर होना होगा।
ज्यादा डॉट खेलना चिंता की बात
धवन ने हार के बाद कहा था, "हमने बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बनाए। हमें आगे चलकर उस चीज को सुधारना होगा। अगर आप डॉट गेंदों की संख्या देखें, अगर कोई टीम 56 डॉट गेंदें खेलती है, तो आप मैच हार जाते हैं।" अपनी पहली तीन पारियों में 40, नाबाद 86 और नाबाद 99 रन के स्कोर के साथ, धवन पंजाब के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी बने हुए हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों को सोचना होगा। युवा सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह ने शुरुआती मैच में धमाका किया, लेकिन उसके बाद से असफल रहे, जबकि अन्य बल्लेबाज- मैथ्यू शॉर्ट और जितेश शर्मा अपनी शुरुआत को मजबूत नहीं कर पाए।
गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप और इंग्लैंड के सैम करन ने शानदार गेंदबाजी की है। गुरुवार को जीटी के खिलाफ मैच में वह मैच को अंतिम गेंद तक ले गए। अगर बल्लेबाज बड़े स्कोर बना पाते तो गेंदबाजों को लड़ाई के लिए पर्याप्त रन मिल जाते। स्पिनरों में, हरप्रीत बराड़ ने शानदार गेंदबाजी की है, जबकि राहुल चाहर चतुराई से गेंदबाजी कर रहे हैं।
सुपर जायंट्स के पास नए मैच विनर
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और शनिवार को एक और जीत उन्हें आईपीएल में प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर ले जाएगी। जबकि कप्तान केएल राहुल अब तक अपने स्ट्राइक-रेट से जूझ रहे हैं, मगर टीम में कुछ अन्य प्लेयर मैच विनर साअित हो रहे हैं। अगर क्रुणाल पांड्या ने सनराइजर्स के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन किया, तो वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन की 19 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी ने उन्हें अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुश्किल 212 रनों का पीछा करने में मदद की। एलएसजी के पास पहले दो मैचों में सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ एक संतुलित बल्लेबाजी लाइन-अप है, जबकि निचले मध्य क्रम में मार्कस स्टोइनिस, पूरन और आयुष बडोनी शामिल हैं, जिनके पास मैच पलटने की क्षमता है।
शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुर्रन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायदे। टीम लखनऊ सुपर जायंट्स:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।