IPL 2023 GT vs PBKS Preview : गुजरात के टाइटंस की पंजाबी शेरों से होगी भिड़ंत, रोचक होने वाला है मुकाबला
मोहाली (पीटीआई)। IPL 2023 GT vs PBKS Preview : डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस रिंकू सिंह के आखिरी ओवर के तूफान से उबरकर गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जीत की राह पर लौटना चाहेगी। उस रोमांचक रात में जीटी के कई नायक थे, जिनमें युवा साईं सुदर्शन, विजय शंकर और अफगानिस्तान के हैट्रिक खिलाड़ी राशिद खान शामिल थे, जिन्होंने अस्वस्थ हार्दिक पांड्या के स्थान पर टीम का नेतृत्व किया था लेकिन फिर मैदान पर रिंकू का तूफान आया और सबकुछ बदल गया। रिंकू ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर होम टीम से जीत छीन ली। आखिरी गेंद की हार आने वाले सालों के लिए जीटी को नुकसान पहुंचाएगी, लेकिन तत्काल में, वे इसे भूलकर अगले गेम के साथ आगे बढ़ना चाहेंगे।
गिल बनाम धवन का होगा मुकाबला
गुजरात टाइटंस फिलहाल तीन मैचों में चार प्वॉइंट्स के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है। उनके पास अभी भी चार्ट में टॉप पर रहने का एक शानदार मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें सामूहिक रूप से पीबीकेएस के खिलाफ एक साथ आना होगा, जो तेजी से लय में लौट रही है। जीटी धवन की फॉर्म से सावधान रहेंगे और हार्दिक को भी अच्छी तरह पता होगा कि दिल्ली के इस अनुभवी क्रिकेटर को एक बार फिर खुद को साबित करने की कितनी इच्छा होगी। यह अच्छी तरह से धवन और शुभमन गिल के बीच एक-दूसरे को पछाड़ने की प्रतियोगिता हो सकती है, जिसमें धवन अभी भी खुद को साबित करना चाहते हैं और इस साल के अंत में घर में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में जगह बनाने के लिए रेस में हैं।
जिस तरह से धवन और युवा सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह ने पावरप्ले में धमाका किया है, उससे यह संकेत मिलता है कि वे जीटी के खिलाफ अपनी रणनीति में बदलाव की संभावना नहीं रखते हैं, जिनके पास मोहम्मद शमी, हार्दिक और राशिद जैसे गेंदबाज हैं। इसके अलावा पीबीकेएस के पास आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी हरफनमौला सैम करन है। जबकि गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप और नाथन एलिस ने विरोधियों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
जीटी के बल्लेबाज लय में
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की बात करें तो उनके पास भी एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। गिल, सुदर्शन और शंकर फॉर्म में हैं जिन्होंने टीम को केकेआर के खिलाफ 200 से अधिक के कुल स्कोर तक पहुँचाया। जीटी शायद अपने बॉलिंग कांअिनेशन पर दोबारा गौर करेंगे और देखेंगे कि कैसे वे अपने गेंदबाजों को अधिक कुशलता से रोटेट कर सकते हैं। अपनी टीम में शमी, जोश लिटिल, अल्जारी जोसेफ और राशिद के रूप में चार प्रमुख गेंदबाजों के साथ, उन्हें 204 पोस्ट करने के बाद खेल नहीं गंवाना चाहिए था।
शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुर्रन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायदे। गुजरात टाइटंस:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, आर साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, विजय शंकर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल।