IPL 2023 GT vs DC Highlights : मिलर-सुदर्शन की धांसू पारी से गुजरात 6 विकेट से जीता
नई दिल्ली (एएनआई)। डेविड मिलर और साई सुदर्शन की 56 रनों की साझेदारी ने गुजरात टाइटन्स (जीटी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) पर 6 विकेट से जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस के लिए सुदर्शन ने 48 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली, जबकि मिलर ने 16 गेंदों में 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिच नार्जे ने दो और खलील अहमद और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट लिए। कुल 163 रनों का बचाव करते हुए, एनरिक नोर्त्जे ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला विकेट निकाला क्योंकि उन्होंने खेल के तीसरे ओवर में रिद्धिमान साहा को चलता किया। अपने अगले ओवर में नोर्त्जे ने खतरनाक बल्लेबाज शुभमन गिल को 14 रन पर आउट कर दिया। 6वें ओवर में खलील अहमद ने विकेट निकाला क्योंकि उन्होंने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को 5 रन पर आउट कर दिया।
साई सुदर्शन ने किया कमाल
इसके बाद विजय शंकर और साई सुदर्शन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और नियमित अंतराल पर दिल्ली के गेंदबाजों को पटखनी दी। मैच के 12वें ओवर में शंकर और सुदर्शन ने अपनी टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद मिचेल मार्श ने अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई और खेल के 14वें ओवर में शंकर को 23 गेंदों पर 29 रन पर आउट कर 53 रन की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद डेविड मिलर ने अपना हाथ खोलना शुरु किया। मिलर ने सुदर्शन के साथ मिलकर पारी को जीत के अंजाम तक पहुंचाया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने दो रन लिए और सुदर्शन के नाबाद 62 रन की मदद से अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
गुजरात के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स को 162/8 पर रोक दिया। शमी और राशिद ने क्रमशः तीन विकेट लिए, जबकि जोसेफ ने 29 रन देकर दो विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी शुरुआत की क्योंकि डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने मोहम्मद शमी के ओवर में 11 रन बटोरे। हालांकि, हिटिंग ज्यादा देर तक नहीं चली क्योंकि पारी के तीसरे ओवर में शमी ने शॉ को 7 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी के लिए आए। पोरेल 20 रन पर आउट होकर लौट गए। राशिद ने फिर अच्छी तरह से सेट बल्लेबाज सरफराज खान को चलता किया।