आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस बार कुल 70 मैच खेले जाएंगे और 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। लीग के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने गुरुवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद इसकी पुष्टि की। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि आईपीएल के लीग चरण का आयोजन महाराष्ट्र में किया जाएगा, जिसमें मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच होंगे। जैसा कि पहले बताया गया है, लीग मैचों के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई है, जिसमें वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और अंत में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) मैदान में 15 खेलों का आयोजन होगा।

फैंस को मिल सकती है अनुमति
गवर्निंग काउंसिल ने यह भी फैसला किया कि टूर्नामेंट में फैंस को स्टेडियम आने की अनुमति मिलेगी मगर पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम नहीं खुलेंगे। "आईपीएल अध्यक्ष पटेल ने क्रिकबज को बताया, "आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा, पूरा शेड्यूल जल्द ही आएगा। हमारे पास भीड़ भी होगी लेकिन महाराष्ट्र सरकार की नीति के अनुसार। यह स्टेडियम की क्षमता का 25 या 50 प्रतिशत होगा या नहीं यह सरकार के निर्देश द्वारा तय किया जाएगा।' प्लेऑफ के लिए, जिसमें चार मैच होंगे, इसके आयोजन स्थल पर फैसला बाद में लिया जाएगा।

प्ले ऑफ के बारे में बाद में होगा फैसला
इसके बारे में पूछे जाने पर, पटेल ने कहा, "हम बाद में प्ले-ऑफ के बारे में फैसला करेंगे।" विशेष रूप से, यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि लीग विदेश नहीं जाएगी। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे विदेशी स्थानों का पता लगाने की योजना थी, लेकिन देश में बेहतर कोविड -19 स्थिति ने बीसीसीआई को भारत में ही 10-टीम लीग आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया है। आईपीएल अध्यक्ष के अनुसार, दिनों की सही संख्या और लीग का पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari