भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं गुजरा। विराट काफी लंबे वक्त से आउट ऑफ फाॅर्म हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने यहां तक कह दिया है कि कोहली अब पुराने वाले कोहली नहीं रहे।

नई दिल्ली (पीटीआई)। विराट कोहली ने अपने पूरे 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में जितनी गलतियां की हैं, उससे कहीं ज्यादा उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में की हैं। कोहली, जिन्होंने ढाई साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है और अपनी सबसे खराब फाॅर्म से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2022 में कोहली ने 16 मैचों में 22.73 की औसत से नीचे और दो अर्धशतक सहित कुल 341 रन बनाए हैं। विराट की इस फाॅर्म को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सवाल उठाए हैं।

विराट कोहली पहले जैसे नहीं रहे
सहवाग ने क्रिकबज से कहा, "यह विराट कोहली नहीं है जिसे हम जानते हैं। यह पुराने विराट कोहली से अलग है। अन्यथा उन्होंने इस सीजन में जितनी गलतियां की हैं, उन्होंने अपने पूरे करियर में ऐसा नहीं किया है।" सहवाग ने आगे कहा, "यह तब हो सकता है जब आप रन नहीं बना रहे हों। आप खराब पैच से बाहर निकलने के लिए विभिन्न विकल्पों को देखने की कोशिश करते हैं और इससे आप विभिन्न तरीकों से आउट हो जाते हैं। इस सीजन में कोहली हर संभव तरीके से आउट हुए हैं, जिसके बारे में कोई सोच सकता है कि 17,000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले व्यक्ति ऐसे दौर से गुजरेगा।

सहवाग ने बताईं विराट की गलतियां
दूसरे क्वालीफायर में, कोहली तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा गेंद पर आउट हुए। वीरू कहते हैं, "जब आप फॉर्म से बाहर होते हैं, तो आप चाहते हैं कि हर गेंद बैट के बीचोबीच लगे। एक बल्लेबाज सोचता है, अगर मैं गेंद को बीच में रख सकता हूं, तो मुझे और अधिक आत्मविश्वास मिलेगा। हालांकि विराट ने उस पहले ओवर में (ट्रेंट बोल्ट से) बहुत सारी गेंदें छोड़ दीं, लेकिन ऐसा तब होता है जब आप फॉर्म से बाहर होते हैं। आप ऑफ स्टंप के बाहर गेंद का पीछा करते हैं। आप हर गेंद के पीछे जाते हैं और बाहरी किनारा लग कर गेंद फील्डर के हाथों में चली जाती है।' सहवाग ने कहा, "उन्होंने निश्चित रूप से सभी को निराश किया है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि एक बड़े खेल में, बड़ा खिलाड़ी प्रदर्शन करेगा, उसने न केवल खुद को बल्कि अपने प्रशंसकों और आरसीबी प्रशंसकों को भी निराश किया।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari