IPL 2022 का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच सीएसके बनाम केकेआर है। मैच से पहले दोनों ही टीमों के कुछ स्टार खिलाड़ियो के खेलने की संभावना कम होती जा रही है। इस लिस्ट में मोईल अली दीपक चाहर पैट कमिंस एरोन फिंच और ड्वेन प्रिटोरियस जैसे स्टार शामिल है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। ऐसे में सभी क्रिकेट लवर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस सीजन का पहला मैच पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा, लेकिन मैच से पहले ही दोनों ही टीमों को बड़ा झटका लगा है। दोनों ही टीमों के कुछ स्टार खिलाड़ियों के खेलने की संभावनाएं कम होती नजर आ रही है। ड्वेन प्रिटोरियस (सीएसके)दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ड्वेन प्रीटोरियस मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ वन डे सीरीज खेल रहे है। ड्वेन के 23 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद सीएसके की टीम में शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद वह आईपीएल के बायो-बबल में शामिल होने से पहले तीन दिन का आइसोलेशन पूरा करगें, जिसके कारण ड्वेन केकेआर के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।


एरोन फिंच (केकेआर)ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच मौजूदा समय में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वन डे और एक टी20 मैच खेलने के बाद केकेआर की टीम में शामिल होने वाले अंतिम खिलाड़ी होंगे। एरोन केकेआर के लिए सिर्फ पहला मैच ही नहीं बल्कि पहले पांच मैच नहीं खेल पाएंगे।

दीपक चाहर (सीएसके)दीपक चाहर क्वाड्रिसेप्स टियर इन्जरी से गुजर रहे है जिसके कारण वह करीब चार हफ्तों तक टीम से बाहर रहेंगे। दीपक के आईपीएल के बाद के चरणों में खेलने की उम्मीद है। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने मीडिया को बताया कि टीम अभी भी चाहर के अपडेट का इंतजार कर रही है। वह फ्रेंचाइजी में तभी शामिल होंगे जब उन्हें एनसीए से पूरी तरह से मंजूरी मिल जाएगी।

Posted By: Kanpur Desk