IPL 2022 SRH vs GT Expected playing xi: राशिद खान से कैसे निपटेंगे सनराइजर्स, टाइटंस को हराना नहीं होगा आसान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गुजरात टाइटंस ने साबित कर दिया है कि वे आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं। उनके पास बल्लेबाजी की मारक क्षमता और असाधारण गेंदबाजी है जो उन्हें अपने पहले ही शॉट में खिताब के लिए मजबूत दावेदार बनाती है। कप्तान हार्दिक पांड्या काफी कूल नजर आ रहे। टाइटन्स का मध्यक्रम तीन में से दो जीत में बड़ी भूमिका निभा रहा है, इसका मतलब है कि यह अब चिंता का बड़ा क्षेत्र नहीं है। शुभमन गिल अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ गए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन पावरप्ले और डेथ ओवरों में काफी प्रभावी रहे हैं, और राशिद खान का जादू तो हर कोई देख रहा है।
राशिद खान का करना होगा सामना
टाइटंस की फॉर्म सनराइजर्स हैदराबाद को डरा सकती है। सनराइजर्स ने हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है मगर वो खुद इस समय कठिन दौर से गुजर रहे हैं। अब जब मुकाबला फाॅर्म में चल रही टाइटन्स से है तो सनराइजर्स को उन्हें हराने के लिए अपना ए-गेम लाना होगा। और उन्हें योजना बनाने की जरूरत है कि राशिद से कैसे निपटा जाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक / श्रेयस गोपाल, टी नटराजन।
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)/रहमानुल्ला गुरबाज, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।