IPL 2022 RR vs GT Match Highlights: हार्दिक पांड्या ने जिताया मैच, गुजरात टाइटंस को पहुंचाया नंबर वन पर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस की बादशाहत जारी है। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात की टीम फिलहाल पांच में से चार जीत दर्ज कर टेबल टाॅपर है। गुरुवार को जीटी बनाम आरआर के बीच मैच खेला गया जिसमें गुजरात को 37 रनों से जीत मिली। इस जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 87 रन की पारी खेली और एक विकेट भी लिया।
खूब चला पांड्या का बल्ला
पिछले आईपीएल से उलट इस बार हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव हुआ है। हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान है और उनके पास अतिरिक्त जिम्मेदारी है जिसके चलते वह ताबड़तोड़ बैटिंग की बजाए क्रिकेटिंग शाॅट खेल रहे। राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ जब टाॅप ऑर्डर बिखर गया तो पांड्या ने पारी को संभाला। हार्दिक जब बैटिंग करने आए टीम का स्कोर 15 रन पर दो विकेट था। इसके बाद कप्तान ने संभलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अभिनव मनोहर के साथ उपयोगी साझेदारी की। अभिनव 43 रन बनाकर आउट हुए वहीं हार्दिक ने 87 रनों की नाबाद पारी खेल टीम का स्कोर 192 रन तक पहुंचाया।
राजस्थान के धुरंधर हुए फ्लाॅप
193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम के धुरंधर बल्लेबाज फ्लाॅप साबित हुए। बटलर ने हालांकि ताबड़तोड़ शुरुआत की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 24 गेंदों में 54 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और तीन छक्के लगाए। मगर जोस के आउट होते ही राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई। पड्डीकल अपना खाता भी नहीं खोल सके और अश्विन आठ रन पर आउट हो गए। संजू सैमसन 11 रन पर चलते बने वहीं हेटमाॅयर ने 29 रनों की पारी खेली। रियान पराग 18 रन पर आउट हुए तो वहीं जेम्स नीशम ने 17 रन की पारी खेली।