IPL 2022 Qualifier 2 RCB vs RR Match Prediction: बैंगलोर बनाम राजस्थान के बीच होगी कड़ी जंग, जानें किस पर है ज्यादा दबाव
अहमदाबाद (आईएएनएस)। भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि आईपीएल 2022 में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वालीफायर 2 का मुकाबला काफी शानदार होगा, क्योंकि दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहती हैं और खिताब की ओर एक कदम बढ़ा लेंगी। स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो में शास्त्री में कहा, "आरसीबी को 14 साल हो गए हैं (अभी तक कोई आईपीएल नहीं जीता) और राजस्थान ने पहला खिताब जीता था और 13 साल से वो भी इंतजार कर रहे हैं।'
टीमों के बीच राॅयल्स लड़ाई
शास्त्री ने आगे कहा, 'वे दोनों सालों से ट्राॅफी का इंतजार कर रहे हैं और यह रॉयल्स की लड़ाई होगी। यह एक शानदार प्रतियोगिता होने जा रही है क्योंकि दोनों टीमें इसे बुरी तरह से जीतना चाहेंगी। आईपीएल 2022 में, बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने खुद को एक ऐसी स्थिति में लाने के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहां वे अपने खिताब के सूखे को समाप्त कर सकते हैं। जबकि बैंगलोर को अभी तक एक आईपीएल ट्रॉफी जीतनी है, राजस्थान 2008 में उद्घाटन आईपीएल सीजन जीतने के बाद से इस खिताब की तलाश में है।'
किस टीम पर है दबाव
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि क्वालीफायर 2 काफी मजेदार होगा जो 2008 आईपीएल जीतने में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे, उनका मानना है कि दबाव संजू सैमसन पर होगा। कंपनी के रूप में वे गुजरात के लिए क्वालीफायर 1 में सात विकेट की हार के बाद खेल में आगे बढ़ रहे हैं, जबकि बैंगलोर ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराकर मैच में प्रवेश किया। स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि चुनौती राजस्थान पर होगी रॉयल्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ निराशाजनक हार के बाद (क्वालीफायर 1 में)। उन्हें चोट लगी होगी। दूसरी ओर आरसीबी का कांफिडेंस हाई है।'