आज शाम को एमसीए स्टेडियम पुणे में मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा। एमआई के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी है अगर उन्हें आगे का रास्ता आसान बनाना है। आइए जानें इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सीजन की शुरुआत में लगातार तीन मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस का काफिंडेंस काफी लो होगा। मुंबई की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि नए रंगरूट बासिल थंपी, टाइमल मिल्स और डेनियल सैम्स ने गेंद से खूब रन लुटाए हैं, जबकि उनके पुराने बल्लेबाज रोहित और कीरोन पोलार्ड ने अभी तक इस सीजन में अपने नाम के अनुरुप बैटिंग नहीं की है। मुंबई की बेंच स्ट्रेंथ भी अब पहले की तरह मजबूत नहीं है, जो पिछले कुछ सीजन हुआ करती थी। सूर्यकुमार यादव की चोट से वापसी टीम के लिए प्लस प्वाॅइंट है उन्होंने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36 गेंदों में 52 रन बनाए।

आरसीबी में मैक्सवेल की वापसी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिलहाल सब सही गुजर रहा है। ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हो रही है। मैक्सवेल की मौजूदगी से बल्लेबाजी के मोर्चे पर विराट कोहली और दिनेश कार्तिक का भार कम हो सकता है और उन्हें ईशान किशन और तिलक वर्मा की बाएं हाथ की जोड़ी के खिलाफ ऑफस्पिन गेंदबाजी का विकल्प मिल सकता है। मैक्सवेल की वापसी के साथ, रॉयल चैलेंजर्स के पास गहरी बल्लेबाजी लाइन-अप के अलावा सात वास्तविक गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड/डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन/डेनियल सैम्स, एम अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, तुलसी थम्पी/जयदेव उनादकट।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari