आईपीएल 2022 में बुधवार को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच सीजन का छठवां मैच खेला गया। इस मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का छठवां मैच बुधवार शाम को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। यह बेहद करीबी मुकाबला था जिसमें जीत-हार का फैसला अंतिम ओवर में हुआ। केकेआर की टीम पहले बैटिंग करने आई और पूरे ओवर खेले बिना ऑलआउट हो गए। कोलकाता ने 18.5 ओवर में 128 रन बनाए जवाब में आरसीबी ने चार गेंद शेष रहते तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया।

केकेआर के बल्लेबाज रहे फ्लाॅप
केकेआर की हार की बड़ी वजह उनकी खराब बल्लेबाजी रही। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। ओपनर अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए। रहाणे जहां 9 रन पर चलते बने वहीं अय्यर ने 10 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 13 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके आद नितीश राणा ने 10 रन की पारी खेली। वहीं सुनील नरेन ने 12 रन बनाए। सैम बिलिंग्स 14 रन बनाकर आउट हुए। शेल्डन जैक्सन का खाता तक नहीं खुला। अंत में आंद्रे रसेल ने 25 रन की उपयोगी पारी खेली जिसके चलते टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच पाया। आखिर में पूरी टीम 18.5 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई।

Koo App OFF THE MARK ✅ #royalchallengersbangalore View attached media content - Virat Kohli (@virat.kohli) 30 Mar 2022

बड़ी मुश्किल से आरसीबी को मिली जीत
129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए टारगेट चेज करना आसान नहीं रहा। बैंगलोर के शुरुआती तीन विकेट 17 रन के स्कोर पर गिर गए। अनुज रावत जहां खाता भी नहीं खोल सके वहीं फाॅफ डु प्लेसिस 5 रन पर आउट हो गए। विराट कोहली 12 रन ही बना पाए। इसके बाद डेविड विली ने 18 तो रदरफोर्ड ने 28 रन की पारी खेली। इस बीच शाहबाज अहमद ने 27 रन बनाए। अंत में दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों में 14 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari