IPL 2022: RCB ने फाॅफ डु प्लेसिस को बनाया नया कप्तान
बेंगलुरु (पीटीआई)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अपना नया कप्तान नियुक्त किया। डु प्लेसिस पहली बार आरसीबी के लिए खेलेंगे, उससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार परफाॅर्मर थे। सीएसके चाहकर भी डु प्लेसिस को रिटेन नहीं कर पाई। जिसके बाद वह नीलामी में गए और आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीदा।
विदेशी खिलाड़ी पर किया भरोसा
डू प्लेसिस को टीम के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा और निदेशक क्रिकेट संचालन माइक हेसन ने यहां एक वर्चुअल कार्यक्रम में कैप सौंपी। 2020 में सभी फाॅर्मेट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी छोड़ने वाले डु प्लेसिस ने कहा, "मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। मैंने बहुत सारा आईपीएल खेला है और खेल की गतिशीलता को समझता हूं। एक विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना कोई छोटी बात नहीं है।"
फाॅफ को 100 मैच खेलने का अनुभव
डु प्लेसिस ने कहा, "मैं घरेलू खिलाड़ियों के अद्भुत अनुभव पर बहुत अधिक भरोसा करूंगा। हमें विराट कोहली के रूप में सबसे अच्छा खिलाड़ी मिला है।' 37 वर्षीय डु प्लेसिस ने अब तक आईपीएल में 100 मैच खेले हैं, जिसमें 131 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 2935 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले साल के आईपीएल विजेता अभियान में सीएसके के लिए 633 रन बनाए थे।