IPL 2022 PBKS vs GT Match Highlights: 2 गेंदों में चाहिए थे 12 रन, तेवतिया ने दो छक्के जड़ गुजरात को जिता दिया मैच
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात को अंतिम दो गेंदों में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों में दो छकके जड़ गुजरात को छह विकेट से मैच जिता दिया। पंजाब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 189 रन बनाए थे जवाब में गुजरात ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंजाब के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में सब कुछ सही था, बस आखिरी दो गेंदें खराब रही और मैच पलट गया। बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया था। पहले बैटिंग करने आई पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। जिसमें लियाम लिविंग्सटन का अहम योगदान रहा। लियाम ने 27 गेंदों में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें चार छक्के और सात चौके लगाए। वहीं धवन ने 35 रन बनाए और जितेश शर्मा ने 11 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। अंत में राहुल चाहर ने 14 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
पहले शुभमन फिर तेवतिया ने पलट दिया मैच
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। गिल एक छोर पर टिके रहे और टीम को लक्ष्य के करीब तक ले गए। गिल के साथ ओपनिंग में आए मैथ्यू वेड सिर्फ 6 रन पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन ने गिल का साथ दिया। साई 35 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। फिर हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 27 रन की पारी खेली मगर वह रन आउट हो गए। इस बीच गिल भी 96 रन पर पवेलियन लौटे और जीत दिलाने की जिम्मेदारी मिलर और तेवतिया के कंधों पर आ गई। तेवतिया स्ट्राइक पर थे और अंतिम दो गेंदों में 12 रन की जरूरत थी। तेवतिया ने लगातार दो छक्के जड़कर मैच पलट दिया और गुजरात छह विकेट से मैच जीत गई।