IPL 2022 LSG vs CSK Match Highlights: आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार शुरुआती दो मैच हारी चेन्नई सुपर किंग्स, अब लखनऊ की टीम ने दी पटखनी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तकदीर कुछ साथ नहीं दे रही। चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन के अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा दिए और यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है। गुुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ की टीम ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी। नई नवेली लखनऊ सुपर जायंट्स की यह पहली जीत है।
200 प्लस स्कोर बनाकर भी हारे किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह हार इसलिए भी और निराशाजनक है कि टीम 200 प्लस स्कोर बनाकर भी हार गई। पहले बैटिंग करने आई सीएसके का पहला विकेट जल्द ही गिर गया जग ओपनर रुतुराज गायकवाड़ एक रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद राॅबिन उथप्पा तेजी से रन बटोर रहे थे। उथप्पाा ने 27 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। वहीं मोईन अली ने 22 गेंदों में 35 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 49 रन की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद के बल्लेबाजों में रायडू ने 27, जडेजा ने 17 और धोनी ने 16 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 210 का स्कोर खड़ा किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों का हिट शो
211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कभी भी परेशानी में नहीं दिखी। ओपनर केएल राहुल और क्विंटन डी काॅक ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। हालांकि केएल 40 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए मगर क्विंटन अर्धशतक लगाकर ही वापस आए। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 45 गेंदों में 61 रन की बेहद उपयोगी पारी खेली। इसके बाद मनीष पांडे 5 रन पर आउट हो गए। मगर चौथे नंबर पर आए एविन लुईस ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया। लुईस ने 23 गेंदों में 55 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। अंत में आयुष बदोनी ने भी 9 गेंदों में 19 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में लुईस का साथ दिया। लखनऊ ने तीन गेंद शेष रहते यह मैच 6 विकेट से जीता।