IPL 2022 सीजन का आठंवा मुकाबला आज शाम 7.30 बजे वानखेड़े में कोलकाता नाइट राईडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ऐसे में केकेआर पिछली हार के बाद टीम में क्या कुछ बदलाव करना चाहेगी। ऐसे में मैदान में उतरने से पहले दोनो टीमों के प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा होगी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल का यह सीजन धीरे-धीरे रोमांचक मोड़ लेता जा रहा है। सभी टीमें इस सीजन में बड़ा उलटफेर करने में लगी है। ऐसे में जहां एक तरफ कोलकाता के नाइट राईडर्स पिछली हार को भुलाना चाहेंगे, वहीं दूसरी तरफ पंजाब के किंग्स अपनी जीत के रथ को आगे बढ़ाना चाहेंगे। ऐसे में आज शाम 7.30 बजे से वानखेड़े में होने वाले इस मैच पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स का संभावित प्लेइंग इलेवनवेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसल/ चमिका करूणारत्ने, सुनील नारायण, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्तीपंजाब किंग्स का संभावित प्लेइग इलेवन शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, भानुका राजापक्षा, शाहरुख खान, राज बावा, ओडेन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहरदोनों टीमों के कुछ रोचक तथ्य
रसेल ने टी20 क्रिकेट में रबाडा के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों में 79 रन बनाए हैं। आईपीएल में पावरप्ले के दौरान उमेश यादव ने कुल 49 शिकार अपने नाम किए हैं। ओडेन स्मिथ ने टी20 क्रिकेट में रसेल को 13 गेंदें फेंकी है और दो बार रसेल को आउट किया है।

Posted By: Kanpur Desk