IPL 2022 GT vs LSG : गुजरात और लखनऊ के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में टूटे कई रिकार्ड
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के 15वें सीजन के अभी तक चार मैच हो चुके है, लेकिन सभी मुकाबले बेहद रोमांचित रहे है। कल शाम खेले गये गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में कई रिकार्ड टूटे है। इस मैच में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या पहली बार मैदान में उतरे और उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए जवाब में गुजरात ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया था।आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने शमी
गुजरात टाइटंस के लिए पहली बार खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कल 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ 2020 के बाद से मोहम्मद शमी आईपीएल में तीसरे सबसे अधिक विकेट (42) लेने वाले खिलाड़ी बन गये है। जसप्रीत बुमराह ने 48 और कगिसो रबाडा ने 45 विकेट झटके हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर आउट हो गए थे। इसी के साथ राहुल आईपीएल की 86 पारियों में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए है। राहुल दोनों बार गोल्डन डक हुए है, राहुल पहली बार 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे।