IPL 2022: रिहैब सेंटर में वापसी की तैयारी में जुटे दीपक चाहर के पीठ में लगी चोट, IPL से बाहर
मुंबई (पीटीआई)। दीपक चाहर की पीठ की चोट ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की मौजूदा आईपीएल-15 में खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स के लड़खड़ाते अभियान का संकट और गहरा गया है। अपने स्ट्राइक गेंदबाज चाहर के बिना टूर्नामेंट में प्रवेश करने के बाद, गत चैंपियन 10-टीम प्रतियोगिता में अब तक अपने सभी चार मैच हार चुके हैं और उन्हें अंक तालिका में सबसे नीचे रखा गया है।
अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होनी थी वापसी
सीएसके मैनेजमेंट का कहना था कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से पहले 14 करोड़ रुपये में खरीदे गए चाहर फिट हो जाएंगे। मगर अब रिहैब सेंटर में उनकी बैक इंजरी ने तेज गेंदबाज को पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, भारत और सीएसके के गेंदबाज को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने रिहैब के दौरान पीठ में चोट लग गई। चाहर एक महीने से अधिक समय से एनसीए में हैं, फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी 20 आई श्रृंखला के दौरान चोटिल चाहर अब एक नई चोट से परेशान हैं।
काफी समय से चोटिल थे चाहर
शुरू में यह माना जाता था कि चाहर आईपीएल के एक बड़े हिस्से को मिस कर देंगे लेकिन उनके जल्दी ठीक होने ने सीएसके को अप्रैल के अंत में वापसी के लिए आशावादी बनाए रखा था। मगर अब चाहर के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने पर टीम को एक बड़ा झटका लगा है। गेंदबाजी ऑलराउंडर को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 आई के दौरान क्वाड्रिसेप्स की चोट का सामना करना पड़ा था, जो अपना पूरा स्पैल भी नहीं फेक पाए थे और मैदान से बाहर हो गए थे। 29 वर्षीय चाहर को मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।