IPL 2022 Auction: ईशान किशन को 15.25 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा, क्रुणाल पांड्या की लगी 8.25 करोड़ की बोली
बेंगलुरु (एएनआई)। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर मुंबई इंडियंस ने बड़ी बोली लगाई। एमआई ने किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह युवराज के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑलराउंडर के लिए डीसी और सुराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जमकर बोली लगी।
हर्षल पटेल को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
भारत के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर ने नीतीश राणा को 8 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन अनसोल्ड रहे क्योंकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।
उथप्पा गए सीएसके में
भारत के बल्लेबाज मनीष पांडे को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा। विंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। भारत के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। वहीं प्रोटीज खिलाड़ी डेविड मिलर नीलामी में अनसोल्ड हो गए क्योंकि उनके लिए कोई खरीदार नहीं था, हालाँकि, उन्हें त्वरित नीलामी में चुना जा सकता है जो बाद में होगी।