IPL 2022 : इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, मचा सकते हैं धमाल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल हमेशा से ही नये खिलाडियों को मौका देता आया है। आईपीएल ने भारतीय टीम को कई नये खिलाड़ी दिए हैं। हार्दिक पांडया, वेंकटेश अय्यर और इशान किशन जैसे टैलेंटड खिलाड़ी आईपीएल से ही उभर कर आए हैं। आज हम आपको इस सीजन के उन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस सीजन अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से धमाल मचा सकते हैं। राहुल त्रिपाठीराहुल त्रिपाठी क्रिकेट जगत के उभरते हुए खिलाड़ी है। आईपीएल में राहुल तब लाइमलाइट में आए जब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ओपनिंग करने का मौका मिला था। राहुल को इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.5 करोड़ में ख़रीदा है राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 62 मैच खेले हैं, जिसमें 136.31 के उम्दा स्ट्राइक रेट से 1,385 रन बनाए हैं।
घरेलू क्रिकेट में दमदार परफॉरमेंस देने वाले शाहरुख खान इस साल पंजाब किंग्स की तरफ से उम्दा बल्लेबाजी कर सकते हैं। आईपीएल करियर में शाहरुख ने 11 मैचों में 134.21 के स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं।
शिवम मावी को एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ में खरीदा है, लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। अभी तक मावी नें 26 आईपीएल मैच में 25 विकेट लिए हैं। इस साल मावी को अपने प्रर्दशन से सबको गलत साबित करना होगा।