आईपीएल में शामिल नई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के नाम का एलान कर दिया है। अहमदाबाद की टीम ''गुजरात टाइटन्स' के नाम से जानी जाएगी। इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे।

अहमदाबाद (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने बुधवार को अपनी क्रिकेट टीम के नाम का खुलासा किया। अहमदाबाद की टीम अब 'गुजरात टाइटन्स' के नाम से जानी जाएगी। आईपीएल के 15वें सीजन में दो नई टीमें जुड़ रही हैं। अब टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। इससे पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के नाम 'लखनऊ सुपर जाएंट्स' की घोषणा की थी।

नीलामी में टीम को करेंगे मजबूत
गुजरात टाइटन्स के सिद्धार्थ पटेल ने कहा, "जैसे ही हम लीग की मेगा नीलामी के करीब पहुंच रहे हैं, हमें विश्वास है कि हम नए सीजन में जाने वाले खिलाड़ियों के सही संयोजन को एक साथ रखने में सक्षम होंगे। हम ऐसे व्यक्ति चाहते हैं जो न केवल अत्यधिक कुशल हों बल्कि खेल के टाइटन्स बनने के लिए प्रेरित हों। हम गुजरात के लोगों के जुनून और समर्थन के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हैं, और पूरे भारत और दुनिया भर से नए प्रशंसकों को प्रेरित करने और जीतने की उम्मीद करते हैं।'

Shubh Aarambh! #GujaratTitans

— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 9, 2022

पांड्या को 15 करोड़ में खरीदा 'गुजरात टाइटन्स' ने
इससे पहले, अहमदाबाद ने मेगा नीलामी से पहले अपनी तीन पसंद का खुलासा किया था। हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये), राशिद खान (15 करोड़ रुपये), और शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये) फ्रेंचाइजी के तीन ड्राफ्ट पिक्स थे। विक्रम सोलंकी को अहमदाबाद का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है जबकि हार्दिक पांड्या फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। गैरी कर्स्टन अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजी कोच और मेंटर के रूप में काम करेंगे जबकि आशीष नेहरा को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। आईपीएल की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। आईपीएल 2022 इस साल मार्च के अंत में शुरू होगा और फाइनल मई में खेला जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari