IPL 2021 में कोरोना ने फिर दी दस्तक, BCCI बोला- पैनिक होने की जरूरत नहीं
नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक बार फिर से कोविड-19 ने दस्तक दे दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से ठीक पहले कोरोना पाॅजिटिव होने वाले यूएई लीग के पहले खिलाड़ी बन गए। बता दें सभी क्रिकेटर्स बायो-बबल में रखे गए हैं, जबकि मेजबानों ने कुछ भीड़ को अनुमति देने का फैसला किया। सभी खिलाड़ी लीग शुरु होने से पहले क्वारंटीन होकर आए थे, ऐसे में नटराजन का कोरोना पाॅजिटिव होना हैरान करता है।
बोर्ड चिंता में मगर पैनिक होने की जरूरत नहीं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मसले पर थोड़ा चिंतित हैं। एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, "पता नहीं यह कैसे हुआ। खिलाड़ी सख्त बायो-बबल के तहत हैं। हमने उन्हें अब और अधिक सतर्क रहने के लिए कहा है। हमें उम्मीद है कि कोई और मामला नहीं आएगा।' उन्होंने आगे कहा, 'हां, हम चिंतित हैं लेकिन पैनिक बटन को दबाने की कोई जरूरत नहीं है। चलो अच्छे की उम्मीद करते हैं। हमें यूएई (कोविद से संबंधित) में सभी का समर्थन मिल रहा है। वे भी, हर चीज पर कड़ी नजर रख रहे हैं।"
पहले कोरोना के चलते हुआ था रद
30 वर्षीय तेज गेंदबाज के साथ-साथ ऑलराउंडर विजय शंकर सहित छह करीबी संपर्कों को दुबई में क्वारंटीन कर दिया गया है। शंकर के अलावा, अन्य व्यक्तियों में टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉ अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक्स मैनेजर तुषार खेड़कर और नेट बॉलर पेरियासामी गणेशन हैं। बीसीसीआई ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को कोरोना केस आने के बाद भी मैच को अन्य खिलाड़ियों की तरह आगे बढ़ाया। इससे पहले मई में, बीसीसीआई ने आईपीएल के बायो-बबल के अंदर कोरोना वायरस मामलों की संख्या में स्पाइक के कारण आईपीएल 2021 को निलंबित कर दिया था। बहुत चर्चा के बाद, बोर्ड ने भारत में कोविड -19 मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण शेष मैचों को यूएई में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया।