IPL 2021 SRH vs RR match highlights: वार्नर की जगह टीम में आए बल्लेबाज ने सनराइजर्स को जितवाया मैच
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद को आखिर एक जीत मिल गई। यह जीत टीम में फेरबदल करने के बाद हासिल हुई। मैनेजमेंट ने सबसे अनुभवी मगर आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे डेविड वार्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया और उनकी जगह जेसन राय को मौका दिया। राय ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ सनराइजर्स ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर क्वाॅलीफिकेशन राउंड में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
राजस्थान राॅयल्स ने किया अच्छा स्कोर
पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान राॅयल्स की टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था। ओपनर एविन लुईस के सस्ते में आउट हो जाने के बाद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पारी को संभाला। बाएं हाथ के यशस्वी 36 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक छक्का और पांच चौके लगाए। वहीं संजू ने शानदार 82 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए। इसके अलावा महिपाल ने 29 रन की छोटी इनिंग खेली जिसके चलते आरआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बना सकी।
जेसन राय ने खेली शानदार पारी
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीत आसान नहीं थी। जैसा कि पहले के मैचों में बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो था, ऐसे में यह लक्ष्य मुश्किल नजर आ रहा था। मगर डेविड वार्नर की जगह टीम में शामिल किए गए जेसन राॅय ने टीम का चेहरा ही बदल दिया। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने वाले राय ने 42 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ सनराइजर्स की जीत की नींव भी पड़ गई। बाद में कप्तान केन विलियमसन ने भी नाबाद अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाकर लौटे।