IPL में फिर कोरोना का साया: SRH के तेज गेंदबाज टी नटराजन निकले पाॅजिटिव, फिर भी आज खेला जाएगा SRH vs DC मैच
दुबई (पीटीआई)। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स का आईपीएल मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन, जो घुटने की सर्जरी से वापस आ रहे हैं। उन्हें छह करीबी संपर्कों के साथ अलग कर दिया गया है, जिसमें भारत के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर भी शामिल हैं।
बीसीसीआई ने दी जानकारी
बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है, "सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन ने एक निर्धारित आरटी-पीसीआर परीक्षण में कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। खिलाड़ी ने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है। वह वर्तमान में एसिंप्टोमैटिक हैं। निकट संपर्कों सहित बाकी दल ने आज सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे आरटी-पीसीआर परीक्षण किया और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। नतीजतन, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज रात का खेल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में तय शेड्यूल के हिसाब से खेला जाएगा।"
कौन-कौन निकला करीबी संपर्क में
मेडिकल टीम द्वारा पहचाने गए करीबी संपर्कों में विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेड़कर (लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और पेरियासामी गणेशन (नेट बॉलर) भी शामिल हैं। बता दें आईपीएल 2021 में कोरोना का यह दूसरा मामला है इससे पहले भारत में जब इसका आयोजन किया जा रहा था, तब इसके बायो-बबल में कई कोविड मामले आए थे। जिसके बाद मई में टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। अब यूएई में सीजन के बचे हुए मैच खेले जा रहे।