आईपीएल 2021 का 43वां मैच बुधवार शाम को आरसीबी बनाम आरआर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में विराट की टीम आरसीबी को 7 विकेट से जीत मिली। इस जीत ने विराट एंड टीम को क्वाॅलीफाॅयर के और नजदीक पहुंचा दिया है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली की टीम आरसीबी को एक और जीत मिल गई। बुधवार को खेले गए सीजन के 43वें मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान राॅयल्स से हुआ। जिसमें आरसीबी को 7 विकेट से जीत मिली। इस जीत में बैंगलोर के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का योगदान रहा। राजस्थान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने 17 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

ओपनिंग पार्टनरशिप का RR को नहीं मिला फायदा
पहले बैटिंग करने आई राजस्थान राॅयल्स की टीम को जबरदस्त ओपनिंग मिली। एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ रह बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े मगर जायसवाल के 31 रन पर आउट हो जाने के बाद राजस्थान की पारी ढह गई। हालांकि दूसरी तरफ लुईस ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 37 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और 5 चौके लगाए। तीसरे नंबर पर आए संजू सैसमन ने 19 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए।

मैक्सवेल ने खेली विस्फोटक पारी
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और देवदत्त पड्डीकल ने ठोस शुरुआत दी। बैंगलोर का पहला विकेट 48 रन पर गिरा। पड्डीकल ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए। हालांकि इसके थोड़ी देर बाद विराट कोहली भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। कोहली ने 20 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। इस बार आरसीबी का मिडिल क्रम मजबूत दिखा। श्रीकर भरत और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। भरत ने 44 रन बनाए वहीं मैक्सवेल 50 रन पर नाबाद रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari