IPL के दौरान दुनिया में कहीं और न खेला जाए क्रिकेट, इस खिलाड़ी ने की अजीब मांग
नई दिल्ली (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग का आकर्षण सभी को पसंद आता है। यहां कड़ा कंप्टीशन होता है, टीमें मुकाबला जीतने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। यही वजह है कि ये लीग दुनिया भर में फेमस है। हालांकि जिस वक्त टूर्नामेंट आयोजित होता है तो दुनिया में कहीं न कहीं कोई इंटरनेशनल मैच चल रहा होता है। मगर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन चाहते हैं कि दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के वक्त किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल का शेड्यूल न करें।
आईपीएल के दौरान न हो क्रिकेट
इंग्लैंड के कई मौजूदा खिलाड़ियों ने दावा किया है कि उन्हें आईपीएल में खेलने से काफी फायदा हुआ है। ऐसे में पीटरसन ने "बस" क्रिकेट बोर्ड के सामने एक प्रस्ताव रखा है कि जब कैश-रिच लीग आयोजित की जा रही है तो किसी भी मैच को शेड्यूल न करें। पीटरसन ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट बोर्डों को यह महसूस करने की आवश्यकता है कि @IPL सबसे बड़ा शो है। उस वक्त किसी भी इंटरनेशनल सीरीज को शेड्यूल नहीं करना है जबकि यह बहुत ही सरल है!"
पीटरसन ने इसको लेकर कही ये बात
आईपीएल 2021 सीजन 9 अप्रैल को चेन्नई में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच के साथ शुरु हो रहा है। एक तरफ जहां आईपीएल की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में एक-दूसरे के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं लेकिन पीटरसन इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे की ओर इशारा कर सकते हैं, जो आईपीएल प्लेऑफ के साथ टकराव की संभावना है।
इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 2 जून से शुरू होगी जबकि आईपीएल का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। मार्च में, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने स्वीकार किया था कि अगर सीएसके आईपीएल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया, तो वह संभवतः न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बार का आईपीएल है खास
इस बीच, आईपीएल में, प्रत्येक टीम लीग चरण के दौरान चार स्थानों पर खेलने के लिए तैयार है। 56 लीग मैचों में से, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु प्रत्येक 10 मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली प्रत्येक 8 मैचों की मेजबानी करेंगे। आईपीएल के इस सीजन में नया यह है कि सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे, कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग चरण के दौरान 6 मैदानों में से 4 में खेलेंगी।