IPL 2021 PBKS vs RR match highlights: 2 रन से जीती राजस्थान राॅयल्स की टीम, जानें कौन रहे जीत के हीरो
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में मंगलवार को सीजन का 32वां मैच खेला गया। राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स की टीम इस मुकाबले में आमने-सामने थी। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 185 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम टारगेट के बहुत करीब पहुंच गई मगर अंत में वह दो रन से हार गए। राजस्थान की जीत में बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। जिन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए।
आरआर को मिली जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी
राजस्थान राॅयल्स के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने 54 रन की साझेदारी की। पहला विकेट लुईस के रूप में गिरा जिन्होंने 36 रन की पारी खेली हालांकि जायसवाल एक छोर संभाले रहे और कई बड़े शाॅट लगाए। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अर्धशतक से एक रन से चूक गया और 49 रन पर मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे। इसके बाद आए कप्तान संजू सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 4 रन पर चलते बने। मगर फिर मध्यक्रम बल्लेबाजों लियाम लिविंगस्टोन और महिपाल लोमरोर ने पारी को संभालते हुए तेजी से रन बनाए। महिपाल ने तो 17 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। जिसके चलते आरआर ने 185 रन का टारगेट सेट किया।
पंजाब के बल्लेबाज मात्र 2 रन से चूके
राजस्थान के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को भी ठोस शुरुआत मिली। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। पंजाब का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा जो 49 रन पर आउट हुए। इसके अलावा मयंक ने 43 गेंदों में 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्हें राहुल तेवतिया ने आउट किया। एडन मार्कम ने 26 रन बनाए वहीं निकोलस पूरन ने 22 गेंदों में 32 रन की इनिंग खेली। मगर ये सब मिलकर पंजाब को जीत नहीं दिला सके और टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन ही बना सकी।