धोनी अगले साल CSK के लिए खेलेंगे या नहीं, माही बोले- अभी कुछ कंफर्म नहीं
दुबई (एएनआई)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी ने गुरुवार को कहा कि अगले साल वह सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में कुछ कंफर्म नहीं है। गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में टाॅस से पहले धोनी ने कहा, 'आप मुझे अगले साल पीले रंग में देख सकते हैं। लेकिन क्या मैं सीएसके के लिए खेलूंगा? इसको लेकर बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं। इसकी वजह यह है कि हमारे पास दो नई टीमें आ रही हैं। हमें नहीं पता रिटेंशन पाॅलिसी कैसी है।'
कितने प्लेयर्स को किया जाएगा रिटेन
धोनी ने आगे कहा, 'हम नहीं जानते कि हम कितने विदेशी, भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं, पैसे की सीमा जो हर खिलाड़ी किटी से काट रहा होगा। इसलिए बहुत सारी अनिश्चितताएँ हैं। जब तक नियम नहीं होते हैं आप वास्तव में यह तय नहीं कर सकते हैं इसलिए वक्त का इंतजार करें। उम्मीद है कि यह सभी के लिए अच्छा होगा।"
सीएसके के लिए खेलना चाहते हैं विदाई मैच
इस बीच, धोनी ने मंगलवार को 2022 सीजन खेलने की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वह चाहेंगे कि उन्हें चेन्नई में अपने फैंस के सामने विदाई मैच खेलने का मौका मिले। भारत के पूर्व कप्तान ने इंडिया सीमेंट्स के 75 साल के समारोह के दौरान कही थी और इस कार्यक्रम को सीएसके के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया था। चल रहे आईपीएल सीजन में, सीएसके वर्तमान में 13 खेलों में 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम क्वाॅलीफाई कर चुकी है।