IPL 2021: एक मैच में 5 कैच पकड़ने वाले पहले फील्डर बने मोहम्मद नबी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। शुक्रवार 8 अक्टूबर को, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अबू धाबी में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ भले ही हार मिली हो। मगर इस मैच में एचआरएच के खिलाड़ी ने एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। एसआरएच के मोहम्मद नबी आईपीएल इतिहास में एक पारी में 5 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। नबी इस सीजन एसआरएच के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नबी ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए कप्तान केन विलियमसन की जगह ली।
नबी ने कैच पकड़कर रचा इतिहास
मैदान पर उतरते ही बतौर फील्डर नबी ने इतिहास रच दिया। पहली पारी में मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान, नबी ने पांच कैच लपके और टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले फील्डर बने। अफगान ऑलराउंडर ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जेम्स नीशम, क्रुणाल पांड्या और नाथन कूल्टर-नाइल को आउट करने में मदद की, क्योंकि उन्होंने SRH के लिए आउटफील्ड में फुर्ती से शानदार कैच लपके।
सिर्फ विकेटकीपर ने किया था ये कारनामा
आईपीएल के 14 सालों में, केवल एक विकेटकीपर ही ऐसा ही कर पाया है, वो विकेट कीपर थे कुमार संगकारा। जिन्होंने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए पांच कैच पकडे़ थे। हालांकि अभी तक कोई भी आउटफील्डर इस कारनामे को दोहराने में कामयाब नहीं हो पाया है। शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर ने SRH के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जिनमें से 2 कैच नबी के हाथों में गए।
SRH के लिए यह साल कुछ खास नहीं गुजरा, मगर टीम को कुछ स्टार क्रिकेटर मिल गए हैं। इस साल हैदराबाद फ्रैंचाइजी के लिए अपनी स्पीड से चर्चा में आए उमरान मलिक टीम का भविष्य हैं। यही नहीं जेसन राॅय ने भी हैदराबाद के लिए टीम कांबिनेशन में अपनी जगह पक्की की। इस विदेशी स्टार ने ऑरेंज आर्मी के लिए अपने यूएई लेग डेब्यू पर एक विशेष कारण से सुर्खियां बटोरीं।