आईपीएल 2021 का फाइनल मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमें सीएसके की टीम विजेता बनी। सीएसके का यह चौथा आईपीएल खिताब है। फाइनल मुकाबले में चेन्नई की जीत में उनके अनुभवी बल्लेबाज का अहम योगदान रहा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 का चैंपियन मिल गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर ट्राॅफी अपने नाम की। सीएसके का यह चौथा आईपीएल खिताब है। दुबई में खेले गए इस मैच में सीएसके ने पहले खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई और चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रन से मैच जीत लिया।

फाॅफ डु प्लेसिस ने खेली मैच विनिंग पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत में उनके अनुभवी बल्लेबाज फाॅफ डु प्लेसिस का अहम योगदान रहा। डु प्लेसिस ने 59 गेंदों में 86 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल हैं। डु प्लेसिस ने रितुराज गायकवाड़ के साथ जबरदस्त शुरुआत दी। हालांकि गायकवाड़ 27 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए राॅबिन उथप्पा ने 15 गेंदों में 31 रन की ताबड़तोड़ इनिंग खेली। वहीं आखिर में मोईन अली ने भी 20 गेंदों में 37 रन बनाकर सीएसके को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

केकेआर का फ्लाॅप शो
केकेआर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के ओपनर्स बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने तो अपना काम कर दिया मगर उसके बाद टीम पूरी तरह से ढह गई। अय्यर 32 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। इस युवा बल्लेबाज ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं गिल ने भी 43 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। मगर इनके आउट हो जाने के बाद केकेआर का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। हालांकि अंत में गेंदबाजों ने थोड़े बहुत हाथ खोले। लाॅकी फर्ग्युसन ने 18 और शिवम मावी ने 20 रन की पारी खेली मगर यह टीम को जीत नहीं दिला पाई। और केकेआर यह मैच 27 रन से हार गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari