IPL 2021 DC vs RCB Match Highlights: डिविलियर्स की बैटिंग के बाद मैदान में चली आंधी, 1 रन से जीते विराट कोहली
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला काफी रोचक रहा था। विराट की टीम आरसीबी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक रन से लक्ष्य का पीछा करने से रह गई। डीसी ने 20 ओवर में 170 रन बनाए। इसी के साथ आरसीबी ने एक रन से मैच जीत लिया।
डिविलियर्स की बैटिंग का तूफान
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में एबी डिविलियर्स का पूरा योगदान रहा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली। जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल हैं। 20वें ओवर में एबीडी ने तीन छक्के लगाए। जिसके चलते आरसीबी की टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। डिविलियर्स ने शुरुआत में धीमी शुरुआत की मगर 16वें ओवर के बाद उन्होंने गियर बदला और ताबड़तोड़ बैटिंग की।
मैदान पर चली धूलभरी आंधी
आरसीबी की इनिंग खत्म होने के बाद मैदान में आंधी आ गई। पूरा मैदान धूल से भर गया। जिसके चलते खेल भी कुछ देर रुक रहा। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डग आउट में अपनी बैटिंग का इंतजार कर रहे थे और इधर आंधी ने खेल को प्रभावित कर दिया। अंपायर भी दोबारा खेल शुरु होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। फिर कुछ समय बाद जब आंधी रुकी तब खेल आगे बढ़ा। हालांकि ओपनर शिखर धवन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए।
आरसीबी द्वारा मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 28 रन पर टीम के दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद पृथ्वी शाॅ भी 21 रन बनाकर चलते बने। बाद में रिषभ पंत और मार्कस स्टोयनिस ने पारी को संभाला। स्टोयनिस 17 गेंदों में 22 रन बना पाए और हर्षल पटेल का शिकार बने। इसके बाद बैटिंग करने आए शिमरन हेटमाॅयर ने तूफानी बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 53 रन जड़ दिए जिसमें चार छक्के और 2 चौके शामिल थे। वहीं पंत भी 58 रन बनाकर नाबाद लौटे मगर टीम एक रन से हार गई।