IPL 2021 DC vs KKR Qualifier 2 highlights: आखिरी ओवर में हारी दिल्ली की टीम, केकेआर पहुंची फाइनल में
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 की दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गईं। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में इंट्री कर चुकी थी। बुधवार को केकेआर ने भी दिल्ली को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। अब केकेआर बनाम सीएसके के बाद खिताबी मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा। फाइनल में पहुंचने के लिए केकेआर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार को डीसी के खिलाफ मैच में कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत हासिल हुई।
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया 136 रन का लक्ष्य
टाॅस हाकर पहले बैटिंग करने आई रिषभ पंत की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 135 रन बनाए। पृथ्वी शाॅ और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। दिल्ली की टीम चार ओवर में 32 रन बना चुकी थी। हालांकि पाॅवरप्ले खत्म होने के बाद डीसी की रन गति धीमी पड़ गई। मार्कस स्टोयनिस को तीसरे नंबर पर भेजा गया था ताकि वह तेजी से रन बना सके मगर वह बड़े शाॅट के लिए जूझते नजर आए और 23 गेंदों में 18 रन ही बना सके। हालांकि आखिर में श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में 30 रन की उपयोगी पारी खेली जिसके चलते दिल्ली की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
केकेआर के आपेनर्स ने रखी जीत की नींव
केकेआर की जीत में उनके ओपनर शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर का अहम योगदान रहा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़ दिए। गिल 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अय्यर ने 41 गेंदों में 55 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इन दोनों की पारियों की बदौलत केेकेआर जीत का स्वाद चख सका, नहीं तो मिडिल ऑर्डर में चार बल्लेबाज तो जीरो रन पर आउट हुए। आखिरी दो गेंदों में केकेआर को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी, उस वक्त स्ट्राइक पर राहुल त्रिपाठी थे और उन्होंने अश्विन की गेंद पर छक्का मारकर केकेआर को रोमांचक जीत दिला दी।