IPL 2021 CSK vs DC match highlights: पंत ने हराया धोनी को, CSK को पछाड़ DC बनी टेबल टाॅपर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 के ग्रुप मैचों का आखिरी चरण है। सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया जिसमें पंत के अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत मिली। सीएसके ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाए जवाब में दिल्ली की टीम ने 2 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया। दिल्ली को मिली 3 विकेट की जीत ने उन्हें अंक तालिका में नंबर एक पर पहूंचा दिया है।
सीएसके बल्लेबाजों के खिलाफ डीसी की कसी गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की इस मैच में जीत की वजह उनकी कसी गेंदबाजी रही है। डीसी के गेंदबाजों ने शुरुआत से चेन्नई के बल्लेबाजों पर दबाव बना रखा। पिछले मैच के शतकवीर रितुराज गायकवाड़ सस्ते में पवेलियन लौट गए। गायकवाड़ को नोर्तजे ने 13 रन के निजी स्कोर पर अश्विन के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा फाॅफ डु प्लेसिस 10 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राबिन उथप्पा 19 और मोईन अली 5 रन बनाकर चलते बने। हालांकि सीएसके की तरफ से अंबाती रायडू ने 55 रन की नाबाद पारी खेली जिसके चलते चेन्नई ने सम्मानजनक स्कोर पहुंचाया।
दिल्ली को मिली आसान जीत
137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आसानी से जीत मिल गई। हालांकि डीसी के बल्लेबाजों ने कोई जल्दी नहीं दिखाई। ओपनर पृथ्वी शाॅ और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। पहला विकेट शाॅ के रूप में गिरा, जो 18 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि धवन ने 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने 2 और पंत ने 15 रन बनाए। आखिर में हेटमाॅयर ने 18 गेंदों में 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।