टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या काफी लंबे वक्त बाद फाॅर्म में दिखे। मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार्दिक ने मैच विनिंग पारी खेली। इसका श्रेय उन्होंने पंजाब के गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिया जिनकी एक बाउंसर उनके सिर पर आकर लगी थी।

अबू धाबी (एएनआई)। मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया है कि पंजाब किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद शमी की बाउंसर लगने के बाद उनके लिए चीजें बदल गईं। जिसके बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इस मुकाबले को अंत तक खत्म करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस (MI) ने अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हराकर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई ने 136 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

बाउंसर लगने से आया जोश
हार्दिक ने iplt20.com पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीम के साथी नाथन कूल्टर-नाइल को बताया, "ईमानदारी से कहूं तो मैं मोहम्मद शमी को भी श्रेय दूंगा क्योंकि जिस गेंद पर मैं हिट हुआ, मैंने पोलार्ड से कहा कि यह गेंद मुझे जगाने वाली थी और इसने मेरे लिए चीजें बदल दीं। इससे पहले, मुझे यह मुश्किल लग रहा था। समय के साथ, मुझे एहसास हुआ है जब मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि हर खेल, हर अवसर एक नया अवसर है।' पांड्या ने आगे कहा, "मैं भूल जाता हूं कि अतीत में क्या हुआ है और मैं अपना 100 प्रतिशत देना सुनिश्चित करता हूं।"

मैच जिताकर लौटे वापस
हार्दिक पांड्या ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे। ऑलराउंडर ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। सौरभ तिवारी और कीरोन पोलार्ड ने भी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए क्रमशः 45 और 15* की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला शनिवार को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari