IPL 2020 में सोमवार को RCB vs MI के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकला। हालांकि मुकाबले में रोहित और कोहली दोनों के पास रिकाॅर्ड बनाने का मौका था मगर दोनों इससे चूक गए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का दसवां मैच राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मैच काफी टक्कर का था। दोनों टीमों ने बराबर रन बनाए। अंत में फैसला सुपर ओवर के जरिए निकाला गया जिसमें विराट सेना को जीत मिली। इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया मगर RCB और MI के कप्तान फ्लाॅप रहे। रोहित जहां 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं कोहली के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले।

कोहली तीसरी बार हुए फ्लाॅप
आईपीएल के शीर्ष स्कोरर होने के बावजूद, कोहली के लिए यह सीजन खास नहीं गुजर रहा। आईपीएल 2020 में अब तक खेले गए तीन मैचों में विराट ने सिर्फ 18 रन बनाए हैं। सोमवार को विराट मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी फ्लाॅप रहे। वह 11 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के शुरूआती मैच में, कोहली ने 13 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे गेम में, वह केवल एक रन बनाकर आउट हुए। वर्तमान में, कोहली का औसत 6 का है, जबकि आईपीएल 13 में 62.06 का स्ट्राइक रेट है। इस सीजन में अब तक 31 वर्षीय खिलाड़ी ने एक भी चौका नहीं लगाया है।

डिविलियर्स ने बनाया कीर्तिमान
रोहित-कोहली का फ्लाॅप शो भले रहा हो मगर आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस सीजन लय में दिख रहे। सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एबीडी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस इनिंग के साथ ही डिविलियर्स के नाम एक बड़ा रिकाॅर्ड हो गया। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर यह बल्लेबाज आईपीएल में 4500 रन का आंकड़ा पार कर गया है। मैच से पहले डिविलियर्स को यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ 26 रनों की जरूरत थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari