IPL 2020 MI vs CSK Highlights: पहली बार हुआ है ऐसा, किसी टीम ने 10 विकेट से हराया चेन्नई सुपर किंग्स को
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का फ्लाॅप शो अभी भी जारी है। शुक्रवार को सीएसके का सामना मुंबई इंडियंस से था। आईपीएल की इस सबसे बड़ी राइवलरी में MI ने फिर से बाजी मारी। सिर्फ मैच ही नहीं जीता, बल्कि बड़े अंतर से हराकर एक रिकाॅर्ड कायम किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 114 रन बनाए जवाब में इशान किशन की विस्फोटक पारी के चलते MI ने ये मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। यह पहली बार है कि चेन्नई सुपर किंग्स को किसी ने 10 विकेट से हराया हो।
पाॅवरप्ले में आधी टीम लौटी पवेलियन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में सीएसके को जीतना जरूरी था। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि अनहोनी को होनी करने वाले धोनी कुछ कमाल दिखाएंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही। आधी टीम पहले पाॅवरप्ले में ही पवेलियन लौट गई। यह भी पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच ओवरों के अंदर अपने पांच विकेट गंवा दिए।
114 रन पर सिमटी पूरी टीम
सीएसके की तरफ से गेंदबाज सैम करन ने अर्धशतक न लगाया होता तो स्थिति कुछ और होती। एक वक्त लग रहा था कि सीएसके 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। मगर अंत में सैम करन ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक लगाया। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 100 के पार पहुंची। धोनी सेना ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 114 रन बनाए, यह इस सीजन उनका सबसे कम स्कोर है।
सीएसके द्वारा मिले 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के ओपनर्स ने ही टीम को जीत दिला दी। क्विंटन डी काॅक और इशान किशन ओपनिंग में आए और 13वें ओवर में जीत दिला दी। इशान ने 37 गेंदों में 68 रन बनाए जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल हैं। वहीं डी काॅक ने 46 रन बनाए और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।