IPL 12 में प्लेऑफ की जंग : इन चार टीमों में सिर्फ 2 करेंगी क्वाॅलीफाई
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का सफर आधे से ज्यादा बीत गया है। अब कुछ लीग मैच और फिर प्लेऑफ की जंग शुरु हो जाएगी। अभी तक सिर्फ दो टीमें हैं जो प्लेऑफ के लिए क्वाॅलीफाई कर पाईं हैं। इनमें पहली चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी दिल्ली कैपिटल्स है। बाकी बची दो सीटों के लिए चार टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। आइए जानें ये चार टीमें कौन-कौन सी हैं..
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चल रही है। मुंबई ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें सात में जीत और पांच में हार मिली। इस तरह MI अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस एक जीत और चाहिए। टीम को अब अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इसमें एक मुकाबला मुंबई को हर हाल में जीतना होगा।
प्लेऑफ की रेस में दूसरी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की है। एसआरएच 12 अंको के साथ चौथे नंबर पर है। टीम ने 12 मुकाबले खेले जिसमें 6 में जीत और 6 में हार मिली। हैदराबाद को टाॅप 4 में पहुंचने के लिए आगे के दोनों मुकाबले जीतने होंगे। इसमें एक मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो दूसरा आरसीबी से होगा। हालांकि इसके अलावा हैदराबाद को अन्य टीमों के परिणाम पर भी नजर बनानी होगी क्योंकि जब दो टीमों के अंक बराबर होंगे तो अंतिम फैसला रन रेट के आधार पर होगा।
क्रिस गेल और केएल राहुल जैसे धुरंधर बल्लेबाजों से सजी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम फिलहाल अगर-मगर के फेर में फंसी है। पंजाब प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं, इसको लेकर कंफ्यूजन है। पंजाब ने 12 मैच खेले हैं जिसमें पांच में जीत और सात में हार मिली। अंक तालिका में KXIP फिलहाल 10 अंकों के साथ छठवें पायदान पर है। पंजाब को अब बाकी दो मैच केकेआर और सीएसके के खिलाफ खेलने हैं। पंजाब को ये दोनों मैच तो जीतने होंगे साथ ही अपना रन रेट भी सुधारना होगा क्योंकि KXIP अभी निगेटिव रन रेट पर है।