IPL में छक्के छुड़ाने वाले रसेल की पत्नी हैं बेहद बोल्ड, देखें तस्वीरें
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग 12 के 17वें मैच में विराट कोहली की टीम आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ जब 205 रन का स्कोर खड़ा किया तो सभी को लगा कि कोहली को सीजन की पहली जीत मिल जाएगी। ऐसा होने भी जाता अगर आखिरी मौके पर आंद्रे रसेल का तूफान न आता। अंतिम 3 ओवरों में केकेआर को जीत के लिए 53 रन चाहिए थे और क्रीज पर थे रसेल। दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने छक्कों की झड़ी लगा दी। कोलकता ये मैच पांच गेंद पहले जीत गया। रसेल ने 13 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेली।
मौजूदा आईपीएल सीजन में यह चौथा मौका है जब रसेल ने इसी तरह की तूफानी पारी खेली है। अभी तक वह चार मैचों में 207 रन अपने नाम कर चुके हैं। ये रन रसेल ने 5वें या 6वें नंबर पर आकर बनाए हैं। यानी कि किसी मैच में अगर रसेल को ओपनिंग का मौका मिल गया तो वह आईपीएल के कई बड़े रिकाॅर्ड तोड़ सकते हैं।
30 साल के रसेल कई सालों से कोलकाता टीम में शामिल हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि केकेआर का यह डिसीजन अब सही साबित होता दिख रहा। रसेल अपने दम पर केकेआर को इस सीजन में लगातार मैच जितवाते आ रहे।