वर्ल्डकप से पहले ये चार भारतीय IPL में हुए 'आउट ऑफ कंट्रोल', अंपायर हैं परेशान
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 47वां मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में मुंबई को 34 रनों से हार मिली। टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हार के साथ सजा भी मिली। दरअसल मैच के दौरान रोहित को आउट देने पर वह इतना गुस्सा गए कि उन्होंने विकेट पर बल्ला दे मारा। रोहित की इस हरकत पर उन पर फाइन लगाया गया है। मैच के बाद आईपीएल अफिशल ने बयान जारी करते हुए कहा कि, रोहित को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का दोषी पाया गया है। जिसके चलते उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वैसे इस सीजन सिर्फ रोहित नहीं कोहली, धोनी और अश्विन भी आउट ऑफ कंट्रोल हो चुके हैं।
टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल में आरसीबी की कमान संभाल रहे विराट कोहली का गुस्सा जग जाहिर है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच में कोहली इतने आगबबूला हो गए कि अपने साथी खिलाड़ी को ही गाली दे बैठे। ये वाक्या पंजाब के 20वें ओवर में हुआ था। उस मैच में पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। गेंद उमेश यादव के हाथों में थी और सामने स्ट्राइक पर थे रविचंद्रन अश्विन। अश्विन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया। अगली गेंद पर अश्विन ने फिर जोरदार प्रहार किया मगर गेंद बाउंड्री लाइन के पार जाती, उससे पहले कोहली ने लपक लिया। अश्विन का कैच पकड़ने के बाद विराट काफी जोश में आ गए। विराट ने कैच पकड़ते ही अश्विन को पहले गाली दी, फिर उन्हें मांकडिंग की याद दिलाते हुए चिढ़ाया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का ये रिएक्शन देख अश्विन मैदान में तो उनसे कुछ कह नहीं पाए, मगर डग आउट पहुंचते ही ग्लव्स निकालकर फेंक दिए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 25वां मैच काफी विवादित रहा। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया था। धोनी की टीम चेन्नई ने इस मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की। मगर मैदान में अंपायर के साथ लड़ाई करना धोनी को महंगा पड़ गया। दरअसल नो बाॅल को लेकर माही डग आउट से मैदान में अंपायर से बहस करने आ गए। जिसके चलते धोनी को कोड ऑफ कंडक्ट लेवल 2 का उल्लंघन करने पर दोषी पाया गया था। माही को सजा के तौर पर उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई। वैसे आपको बता दें धोनी पर दो मैच का बैन भी लग सकता था।