IPL में कोहली का स्टंप उखाड़कर दिखाया दम, कीमत है विराट से 85 गुना कम
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की किस्मत का दरवाजा अभी तक नहीं खुला। मंगलवार को राजस्थान राॅयल्स ने आरसीबी को सात विकेट से मात दी। राजस्थान की इस जीत के हीरो स्पिनर श्रेयस गोपाल रहे जिन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर बैंगलोर के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। श्रेयस ने आरसीबी के टाॅप बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरन हेटमाॅयर जैसे धुरंधर शामिल हैं।
गोपाल ने कोहली को गुगली पर आउट किया। विराट गेंद को पूरी तरह से समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। विराट का विकेट उखाड़ने के बाद गोपाल को खुद भी इस बात का यकीन नहीं हुआ था। उनके एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा था कि उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को आउट किया है। इसके बाद डिविलियर्स और हेटमाॅयर को भी गोपाल ने ज्यादा देर पिच पर टिकने नहीं दिया।
25 साल के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल कर्नाटक के रहने वाले हैं और यहीं की क्रिकेट टीम से घरेलू मैच खेलते हैं। गोपाल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत वैसे तो बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज की थी। मगर धीरे-धीरे वह स्पिन में हाथ आजमाते गए और एक बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे हैं।