IPL : पंजाब ने जीता मैच, ढोल पर बैठकर नाचे आर अश्विन
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 32वां मैच काफी रोमाचंक रहा। ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब को 12 रन से नजदीकी जीत मिली। इस जीत की खुशी में KXIP के कप्तान आर अश्विन ने मैदान में जमकर डांस किया। फ्रेंचाइजी ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर अश्विन का डांस वाला वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि अश्विन पहले ढोल की धुन पर खूब थिरकते हैं। इसके बाद एक ढोल वाला उन्हें अपने ढोल पर बिठा लेता है जिसके बाद वह बैठे-बैठे डांस करते हैं।
टाॅप 4 में शामिल है पंजाब
आर अश्विन की ये खुशी इसलिए भी अहम है क्योंकि पंजाब ने मौजूदा सीजन में 5वां मैच जीत लिया है। इसी के साथ KXIP के खाते में 10 अंक आ गए और पंजाब अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई। इसी के साथ पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। पंजाब से आगे तीन टीमें हैं जिसमें मुंबई इंडियंस तीसरे और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर है। हालांकि इन दोनों टीमों के भी 10-10 अंक हैं मगर रन रेट में पंजाब पीछे है। वहीं धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ नंबर एक पर है।
जानें वर्ल्ड कप में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी हुए शामिल
डेब्यू मैच में 12 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ने वाला ये तूफानी गेंदबाज बाहर हुआ IPL 12 से
राजस्थान को दी पटखनी
केएल राहुल के अर्धशतक (52) और उसके बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को यहां अपने घरेलू मैदान में राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। यह किंग्स इलेवन पंजाब की इस सत्र में पांचवीं जीत है और उसने प्लेऑफ में पंहुचने की अपनी उम्मीद को कायम रखा। पीसीए स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर सात विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी।