IPL 2019 : जानें किस टीम में कौन खिलाड़ी है सबसे महंगा
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन को शुरु होने में बस दस दिन बचे हैं। अभी सिर्फ दो हफ्तों का शेड्यूल जारी हुआ है। पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैजेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल नीलामी में कुछ खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई है। इसमें कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए। आइए जानें सभी आठ टीमों के कौन 8 खिलाड़ी हैं सबसे महंगे..
एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीतने वाली राॅयल चैजेंजर्स बैंगलोर की टीम हमेशा सितारों से सजी रही है। इस टीम में विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स तक कई धुरंधर खिलाड़ी हैं। मगर टीम को आज भी पहला आईपीएल खिताब जीतने का इंतजार है। इस बार टीम में कई होनहार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मगर जब बात आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी की करें तो पहला नाम विराट कोहली का आता है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आरसीबी ने नीलामी से पहले ही 17 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था। वहीं डिविलियर्स को 11 करोड़ देकर खरीदा।
दो बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स का सबसे महंगा खिलाड़ी भारतीय नहीं बल्कि विदेशी है। केकेआर ने हर बार की तरह 12वें सीजन के लिए भी कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नरेन पर दांव लगाया। केकेआर ने नरेन को 12.50 करोड़ में पहले ही रिटेन कर लिया था और वह इस टीम के हाईएस्ट पेड क्रिकेटर हैं।
आईपीएल की ऑल टाइम फेवरेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स में सिर्फ एक खिलाड़ी की बादशाहत चलती है, और वो हैं थलाइवा एमएस धोनी। धोनी इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी और कैप्टन हैं। यही वजह है कि सीएसके हर बार माही पर दांव लगाती है। चेन्नई ने 2019 के लिए धोनी को 15 करोड़ में रिटेन किया है और वह टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल के 12वें सीजन में सीएसके अपना टाइटल डिफेंड करने मैदान में उतरेगी।
चेन्नई के अलावा आईपीएल में जो टीम सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रही, वो मुंबई इंडियंस है। मुंबई की टीम ने तीन बार 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल खिताब जीता है। इस जीत का श्रेय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जाता है। रोहित मुंबई की टीम के एक्स फैक्टर हैं। यही वजह है कि 12वें सीजन के लिए रोहित को टीम ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया।