आईपीएल 2019 का 15वां मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई को 37 रनों से जीत मिली। इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने बेहद उपयोगी अर्धशतकीय पारी खेली। आइए जानें मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज के बारे में कुछ अनजानी बातें...


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में अजेय चली आ रही चेन्नई सुपर किंग्स का विजयरथ बुधवार को मुंबई इंडियंस ने रोक दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके को मुंबई के हाथों 37 रन की करारी शिकस्त मिली। मुंबई को जीत दिलाने में ओपनर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की अहम भूमिका रही। एक ओर जहां एमआई के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे, वहीं दूसरी ओर यादव एक छोर पर टिके रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 43 गेदों पर 59 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत मुंबई ने 170 रन का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी।आईपीएल 2018 रहा था शानदार


आईपीएल 12 में सूर्यकुमार यादव का भले ही यह पहला अर्धशतक है। मगर पिछले सीजन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। वह विराट कोहली से बस 18 रन पीछे थे। तब यादव ने 14 मैचों में 512 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत करीब 36.57 का रहा। यानी कि औसतन हर मैच में उन्होनें 35 से ज्यादा रन बनाए। एक हजार से ज्यादा बनाए रन

इससे पहले सूर्यकुमार ने 2012 से 2017 तक सिर्फ एक पचासा लगाया था जबकि 2018 से अभी तक पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं। 2018 में उन्होंने चार अर्धशतक लगाए और एक मौजूदा सीजन में। वह इस सत्र में चार मैचों में 110 रन बना चुके हैं। सूर्यकुमार ने अभी तक 73 मैचों में 133.11 के स्ट्राइक रेट से 1234 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन हैं।ओपनिंग में आने से रिकॉर्ड हुआ बेहतरसूर्यकुमार पिछले सीजन से इतने रन इसलिए भी बना रहे क्योंकि उनको ओपनिंग का मौका मिला है। 2017 तक वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे तब उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ती थी। मगर अब वह मुंबई के लिए ओपनिंग कर रहे और खूब रन बना रहे।मां-बाप की तस्वीर का बनवाया टैटू

क्रिकेट से अलग सूर्यकुमार यादव की निजी जिंदगी के बारे में जानें तो उन्हें टैटू का बहुत शौक है। यादव के शरीर में काफी टैटू बने हैं, मगर एक ऐसा है जो सबसे खास है। यादव ने दाएं हाथ की बाजू पर अपने माता-पिता की तस्वीर बना रखी है। यादव को अपने पैरेंट्स से बहुत लगाव है। यही वजह है कि उनका आर्शीवाद हमेशा बना रहे इसलिए उनका टैटू बनवा लिया। 28 साल के मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शादीशुदा हैं। यादव ने साल 2016 में देविशा से शादी की। IPL में इन 4 भाईयों ने खूब निभाई दुश्मनी, एक-दूसरे के खिलाफ खेला मैचजब IPL में एक गेंद पर लगे दो छक्के, दर्शक रह गए हक्के-बक्के

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari