आईपीएल 2019 खत्म होने के बाद सीधे वर्ल्ड कप शुरु हो जाएगा। ऐसे में कुछ विदेशी खिलाड़ी बीच में ही आईपीएल छोड़कर अपने देश जाने लगे हैं। इसी कड़ी में एक नाम उस प्लेयर का शामिल हो गया जो इस सीजन पूरी टीम से ज्यादा रन अकेले बना गया।


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन अभी तक काफी रोमांचक रहा। इस दौरान बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। खासतौर से विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से खूब रन निकले। हालांकि रनों की ये बरसात अब थमने वाली है। इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले टाॅप 2 बल्लेबाजों में शुमार जाॅनी बेयरेस्टो आईपीएल छोड़कर जा रहे हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरेस्टो का यह पहला आईपीएल सीजन था और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने कमाल की बैटिंग की।शानदार फार्म में हैं जाॅनी बेयरेस्टो


इंडियन प्रीमियर लीग की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, दाएं हाथ के बल्लेबाज बेयरेस्टो ने इस सीजन 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 445 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। वह आईपीएल 12 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। बेयरेस्टो से आगे सिर्फ डेविड वार्नर हैं, जिनके नाम 574 रन दर्ज हैं। वार्नर भी हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं और दोनों ने इस सीजन कई बेहतरीन साझेदारी की। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों ने मिलकर कुल 1019 रन बनाए हैं जबकि पूरी SRH टीम ने मिलकर सिर्फ 505 रन बनाए।कोहली की टीम मिलकर नहीं बना पाई थी बेयरेस्टो के बराबर रन

आईपीएल 2019 का 11वां मैच बेयरेस्टो के लिए कभी नहीं भूलने वाला था। इस मैच में बेयरेस्टो ने शानदार 114 रन की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 231 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे स्टार बल्लेबाजों के बावजूद जीतने में नाकाम रही। पूरी टीम 113 रन पर ढेर हो गई। यानी कि बेयरेस्टो के 114 रन से एक रन कम। जाॅनी ने ये शतक सिर्फ तीन मैच खेलकर बनाया था।10 साल पहले आईपीएल में ऐसे दिखते थे विराट कोहलीIPL में लगातार जीरो पर आउट हो रहा ये खिलाड़ी, बना दिया शर्मनाक रिकाॅर्डकभी नहीं मिला था कोई खरीददार

इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो आज भले ही आईपीएल सुपरस्टार हैं, मगर एक वक्त ऐसा था जब उन्हें कोई नहीं खरीदता था। साल 2017 में जाॅनी ने आईपीएल नीलामी में हिस्सा लिया था। मगर किसी फ्रेंचाइजी ने इन पर बोली नहीं लगाई। इन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था। जॉनी ने 36.95 की औसत से 63 टेस्ट में 3806 रन बनाए हैं। वहीं बीते साल 2016 में वह टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी रह चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari