IPL के लिए मुंबई का ये धुरंधर खिलाड़ी सीख रहा हेलिकाॅप्टर शाॅट
कानपुर। आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने वाली है। इस सीजन का पहला मैच धोनी बनाम कोहली के बीच खेला जाएगा। ऐसे में फैंस आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमें इस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। इन टीमों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो पता चलेगा कि खिलाड़ी किस तरह से जी-जान से जुटे हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस के एक धुरंधर खिलाड़ी का नेट प्रैक्टिस करते वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह धोनी का हेलिकाॅप्टर शाॅट लगाने का प्रयास कर रहा। बता दें ये खिलाड़ी कोई और नहीं भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं।
Guess my inspiration behind this shot? 🚁 😍 pic.twitter.com/9mwQ6uNg3g— hardik pandya (@hardikpandya7)
पांड्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
हार्दिक ने गुरुवार को अपना हेलिकाॅप्टर शाॅट लगाते वीडियो टि्वटर पर पोस्ट किया और लिखा, 'बताइए इस शाॅट के पीछे किसकी प्रेरणा है।' पांड्या का साफ इशारा था कि वह धोनी से सीखते हुए इस हेलिकाॅप्टर शाॅट की प्रैक्टिस कर रहे। करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में हार्दिक ने फुल लेंथ गेंद को हेलकाॅप्टर स्टाईल में मिड विकेट और लांग ऑन की तरफ उड़ाया। बता दें पांड्या सिर्फ अच्छे गेंदबाज ही नहीं बड़ी-बड़ी हिट लगाने के लिए भी जाने जाते हैं। पांड्या की इच्छा है कि वह एक ओवर में लगातार छह छक्के मारे, हालांकि वह तीन छक्के लगातार कई बार लगा चुके हैं।
IPL 2019 : जानें किस टीम में कौन खिलाड़ी है सबसे महंगा