IPL 12 के सारे बड़े रिकाॅर्ड विदेशियों के नाम, भारतीय खिलाड़ी हो रहे बदनाम
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का आधा सफर खत्म हो गया है। इस सीजन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी खूब कमाल देखने को मिले। कुछ पुराने रिकाॅर्ड टूटे तो कुछ नए बने। मगर मौजूदा सीजन में कुछ रिकाॅर्ड ऐसे हैं जिन्हें किसी इंडियन ने नहीं बल्कि बाहरी खिलाड़ियों ने बनाया है।
मौजूदा आईपीएल सीजन में जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं वो भी विदेशी है। केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल इस सीजन 30 छक्के लगा चुके हैं और वह सिक्सर किंग बने हुए हैं। यही नहीं छक्के लगाने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों में भी किसी भारतीय का नाम नहीं। बताते चलें आईपीएल हिस्ट्री में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकाॅर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 120 मैचों में 318 सिक्स लगाए हैं। गेल के आसपास कोई खिलाड़ी नहीं है। दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं मगर उनके नाम सिर्फ 203 सिक्स ही हैं। वहीं तीसरा नाम एमएस धोनी का आता है जिनके नाम 196 सिक्स हैं।
IPL 12 में सबसे ज्यादा रन बना चुका ये खिलाड़ी छोड़ देगा आईपीएलजानें वर्ल्ड कप में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी हुए शामिलहाईएस्ट स्ट्राइक रेटआईपीएल 2019 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले आंद्रे रसेल हाईएस्ट स्ट्राइक रेट वाले आईपीएल प्लेयर हैं। रसेल ने इस सीजन कुल 8 मैच खेले जिसमें उन्होंने 213.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। रसेल ने आईपीएल इतिहास में कुल 58 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.48 की औसत से 1202 रन बनाए हैं। रसेल का स्ट्रइक रेट 185.49 का है। आईपीएल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का इतना ज्यादा स्ट्राइक रेट नहीं हुआ।