IPL 2019 Final : जानें इस साल किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट, ये हैं आईपीएल के 12 पर्पल कैप होल्डर
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का खिताबी मुकाबला आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस साल बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी कई रिकाॅर्ड कायम किए। इसमें सबसे बड़ा रिकाॅर्ड पर्पल कैप का है। ये कैप उस गेदंबाज को मिलती है जिसके नाम सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हों। इस बार ये कैप इमरान ताहिर के हाथ लगी।आईपीएल 2019 - इमरान ताहिरआईपीएल 2019 में सबसे बेहतर गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर ने की। ताहिर ने सीजन में 17 मैच खेले और 26 विकेट अपने नाम कर गए। बता दें आईपीएल इतिहास में ताहिर पहले स्पिनर हैं जिन्हें पर्पल कैप मिली।
पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रूयू टाई के खाते में थे। दाएं हाथ के गेंदबाज टाई ने 14 मैच खेलकर 24 विकेट अपने नाम किए थे और वह पर्पल कैप होल्डर रहे।आईपीएल 2017 - भुवनेश्वर कुमारसाल 2017 में मुंबई इंडियंस भले ही चैंपियन बनी हो मगर सीजन में सबसे अच्छी गेंदबाजी सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने की। भुवी 14 मैच खेलकर हाईएस्ट विकेट टेकर बने थे। इस सीजन उन्होंने 26 बल्लेबाजों का शिकार किया।आईपीएल 2016 - भुवनेश्वर कुमार
साल 2016 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी लकी सीजन रहा। इस साल टीम ने जहां पहली बार खिताब जीता। वहीं पर्पल कैप भी हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सिर सजी। भुवी ने इस सीजन 17 मैच खेलकर 23 विकेट अपने नाम किए थे।
आईपीएल 2012 - मोर्ने मोर्कलसाल 2012 में तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेला था। इस सीजन वह 16 मैचों में 25 विकेट लेकर हाईएस्ट विकेट टेकर बने। हालांकि वह अपनी टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा पाए।आईपीएल 2011 - लसिथ मलिंगातेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल 2011 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। मलिंगा ने इस सीजन 16 मैचों में 28 विकेट चटकाए। हालांकि इस सीजन उनकी टीम मुंबई इंडियंस खिताब नहीं जीत पाई।आईपीएल 2010 - प्रज्ञान ओझाआईपीएल 2010 में डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए थे। इस सीजन ओझा ने 16 मैच खेले थे।
यह इकलौता सीजन था जिसमें पाक खिलाड़ी शामिल हुए थे। राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हुए पाक तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे। इस सीजन राजस्थान आईपीएल चैंपियन भी बनी थी।