आईपीएल 2019 का अंतिम चरण चल रहा है। कुछ लीग मैच खत्म होते ही प्लेऑफ राउंड शुरु हो जाएगा। इस बार चैंपियन कौन बनेगा यह तो अभी पता नहीं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 11 सालों पर नजर डालें तो जिस टीम ने सबसे ज्यादा टाॅस जीता खिताब उसी के सिर सजा।


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का आखिरी राउंड चल रहा है। अब सिर्फ सात लीग मैच बचे हैं। जिसके बाद प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ की दो टीमों के बारे में तो पता चल गया, अब इंतजार है बाकी दो टीमों का। फाइनल मुकाबला 12 मई को खेला जाएगा। हालांकि इस बार ताज किसके सिर सजेगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ज्यादातर उन टीमों को जीत मिली है जो सीजन में सबसे ज्यादा टाॅस जीतती हैं।इस सीजन धोनी हैं टाॅस के बाॅस


मौजूदा आईपीएल सीजन में टाॅस के बाॅस सीएसके के कप्तान एमएस धोनी है। चेन्नई की टीम ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं जिसमें 10 में वह टाॅस जीते। सिर्फ दो मुकाबले ऐसे हैं जिसमें सीएसके ने टाॅस गंवाया। इसमें एक मैच दिल्ली के खिलाफ तो दूसरा राजस्थान के अगेंस्ट था। IPL में कौन था हैट्रिक लेने वाला पहला गेंदबाज, ये है पूरी लिस्टIPL 12 के हैट्रिक ब्वाॅय श्रेयस बिना दाढ़ी के दिखते हैं ऐसे, क्लीनशेव में पहचान नहीं पाएंगे आप6 बार सबसे ज्यादा टाॅस जीतने वाली बनी चैंपियन

आईपीएल के पिछले इतिहास पर नजर डालें तो अभी तक खेले गए 11 सीजन में कुल 6 बार टाॅस जीतने वाली टीम चैंपियन बनी है। इसमें साल 2008 (राजस्थान राॅयल्स), 2009 (डेक्कन चार्जर्स), 2010 (चेन्नई सुपर किंग्स), 2016 (सनराइजर्स हैदराबाद), 2017 (मुंबई इंडियंस) और 2018 में (चेन्नई सुपर किंग्स) के सिर ताज सजा है।

आईपीएल सीजनटाॅस जीतने वालीं टाॅप 4 टीमें
2008राजस्थान राॅयल्स (चैंपियन)
मुंबई इंडियंस
डेक्कन चार्जर्स
किंग्स इलेवन पंजाब
2009डेक्कन चार्जर्स (चैंपियन)
दिल्ली डेयरडेविल्स
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
चेन्नई सुपर किंग्स
2010चेन्नई सुपर किंग्स (चैंपियन)
डेक्कन चार्जर्स
मुंबई इंडियंस
दिल्ली डेयरडेविल्स
2011किंग्स इलेवन पंजाब
चेन्नई सुपर किंग्स (चैंपियन)
कोच्चि टस्कर्स केरला
कोलकाता नाइट राइडर्स
2012मुंबई इंडियंस
राजस्थान राॅयल्स
दिल्ली डेयरडेविल्स
डेक्कन चार्जर्स
2013कोलकाता नाइट राइडर्स
मुंबई इंडियंस (चैंपियन)
राजस्थान राॅयल्स
चेन्नई सुपर किंग्स
2014चेन्नई सुपर किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (चैंपियन)

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
राजस्थान राॅयल्स
2015चेन्नई सुपर किंग्स
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कोलकाता नाइट राइडर्स
मुंबई इंडियंस (चैंपियन)
2016सनराइजर्स हैदराबाद (चैंपियन)
मुंबई इंडियंस
गुजरात लायंस
दिल्ली डेयरडेविल्स
2017मुंबई इंडियंस (चैंपियन)
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कोलकाता नाइट राइडर्स
गुजरात लायंस
2018चेन्नई सुपर किंग्स (चैंपियन)
कोलकाता नाइट राइडर्स
सनराइजर्स हैदराबाद
किंग्स इलेवन पंजाब
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari