टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह इस आर्इपीएल एक नर्इ टीम के साथ खेलते नजर आएंगे। आर्इपीएल 2019 नीलामी में मुंबर्इ इंडियंस ने युवी को एक करोड़ में खरीदा। इसी के साथ आर्इपीएल इतिहास में युवी की यह छठवीं टीम होगी।


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो गई। इस बार जहां कुछ बड़े चेहरे बिना बिके रह गए वहीं युवराज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को नई टीम मिल गई। जयपुर में हुई नीलामी में युवी को मुंबई इंडियंस ने आखिरी मौके पर एक करोड़ में खरीद लिया। इसी के साथ आईपीएल इतिहास में युवराज की यह 6वीं टीम होगी। इससे पहले युवी पांच अलग-अलग टीमों से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे हैं।ऐसा रहा है पिछली 5 टीमों का सफर


आईपीएल की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ की थी। इसके बाद वह तीन सालों तक इसी टीम का हिस्सा रहे साल 2011 में युवराज ने पहली बार टीम बदली तब उन्हें पुणे वारियर्स ने अपने खेमे में शामिल किया। 2011 और 2013 में पुणे की तरफ से खेलने के बाद युवी के लिए अगला सीजन काफी दिलचस्प रहा। 2014 में युवराज को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ की रिकाॅर्ड कीमत में खरीदकर सबको चौंका दिया, हालांकि इस सीजन युवराज बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। फिर 2015 में युवी दिल्ली में शामिल हुए और अगले दो साल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने। पिछले साल युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था मगर अब 2019 में मुंबई इंडियंस युवी की छठवीं टीम होगी।

सालआईपीएल टीम
2008किंग्स इलेवन पंजाब
2009किंग्स इलेवन पंजाब
2010किंग्स इलेवन पंजाब
2011पुणे वारियर्स
2013पुणे वारियर्स
2014राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2015दिल्ली डेयरडेविल्स
2016सनराइजर्स हैदराबाद
2017सनगराइजर्स हैदराबाद
2018किंग्स इलेवन पंजाब
2019मुंबई इंडियंस

एरोन फिंच हैं सात टीमों से खेलने वाले खिलाड़ीआईपीएल हिस्ट्री में युवराज को भले छठवीं टीम मिली हो लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो सात टीमों के साथ खेल चुका। वो हैं ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज एरोन फिंच। फिंच को पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.2 करोड़ में खरीदा था। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में सात अलग-अलग टीमों के साथ खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। फिंच ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2010 से रॉजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। इसके बाद साल बदलते गए और उनकी जर्सी का रंग भी बदला। कभी इस टीम में तो कभी दूसरी टीम में। 2018 में भी उनको नई टीम मिल गई। इसी के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के साथ खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। ऐसा है फिंच का आईपीएल का सफर :


2010 - Rajasthan Royals

2011 - 2012 - Delhi Daredevils2013 - Pune Warriors India2014 - Sunrisers Hyderabad2015 - Mumbai Indians2016 - 2017 - Gujarat Lions2018 - Kings XI PunjabIPL नीलामी : 42 गुना कीमत में बिका ये गेंदबाज 7 तरीके से कर सकता है गेंदबाजीIPL नीलामी : आर्किटेक्ट की नौकरी छोड़ खेला क्रिकेट, बिका 8.4 करोड़ रुपये में

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari