IPL 2019 रिकाॅर्ड : पांड्या ने जड़ी फाॅस्टेस्ट फिफ्टी तो धोनी ने मारा सबसे लंबा छक्का
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल आज CSK बनाम MI के बीच खेला जाएगा। इसी के साथ टूर्नामेंट का समापन भी हो जाएगा। इस सीजन गेंद और बल्ले से कई रिकाॅर्ड बने।सबसे ज्यादा रनमौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बनाए। वार्नर के बल्ले से 692 रन निकले। ये रन उन्होंने सिर्फ 12 मैच खेलकर बनाए। वर्ल्ड कप के चलते वार्नर को आईपीएल बीच में छोड़कर जाना पड़ा वरना इस कंगारु बल्लेबाजा के बल्ले से कई और आतिशी पारी देखने को मिल सकती थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने इस सीजन 8 अर्धशतक और 1 शतक लगाया।
आईपीएल 12 में कुल 6 शतक देखने को मिले। इन शतकवीरों की लिस्ट में डेविड वार्नर, केएल राहुल, विराट कोहली, जाॅनी बेयरेस्टो, अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन शामिल हैं। इन सभी ने 1-1 शतक लगाया। हालांकि सीजन का पहला शतक जाॅनी बेयरेस्टो के बल्ले से निकला था।सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरी
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर न सिर्फ ऑरेंज कैप होल्डर हैं। बल्कि सीजन में सबसे ज्यादा हाॅफ सेंचुरी भी उनके बल्ले से ही निकली। वार्नर ने 12 मैचों में 8 में पचासा बनाया। वहीं दूसरा नाम केएल राहुल का है जिन्होंने 6 हाॅफसेंचुरी लगाई।
आईपीएल 12 में फाॅस्टेस्ट फिफ्टी की बात करें तो टाॅप 3 में इंडियन प्लेयर्स का ही नाम है। जिसमें सबसे पहले पायदान पर मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने केकेआर के अगेंस्ट 17 गेंदों में पचासा ठोंक दिया था। जबकि दूसरे नंबर पर रिषभ पंत है जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी।सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोरइस सीजन सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जाॅनी बेयरेस्टो के नाम है। बेयरेस्टो ने 114 रन की पारी खेली थी।सबसे ज्यादा मेडेन ओवरआईपीएल 12 में सिर्फ एक गेंदबाज ऐसा है जिसने दो ओवर मेडेन फेंके। ये गेंदबाज राजस्थान राॅयल्स के जोफ्रा आर्चर हैं।
इस सीजन सबसे तेज गेंद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कागिसो रबाडा ने फेंकी। रबाडा की फाॅस्टेस्ट बाॅल 154.23 किमी/घं थी।