IPL में शतक लगाने वाले रहाणे ने ली है कराटे की ट्रेनिंग, जूडो में जीता मेडल
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 40वां मैच सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली को छह विकेट से जीत मिली। हालांकि राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी शतकीय पारी से फैंस का दिल जरूर जीत लिया। रहाणे इस मैच में ओपनिंग करने आए और अंत तक टिके रहे। इस दौरान रहाणे के बल्ले से 63 गेंदों में 105 रन निकले, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं।आईपीएल का दूसरा शतकआईपीएल में रहाणे का यह दूसरा शतक है। इससे पहले 2012 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रहाणे ने 60 गेंदों में 103 रन की पारी खेली थी। उस समय राजस्थान के कप्तान राहुल द्रविड़ थे। हालांकि तब रहाणे का शतक टीम के काम आया था क्योंकि राजस्थान ने वो मैच 59 रनों से जीता था।
रहाणे ने 7 साल पहले किया था इंटरनेशनल डेब्यू
भारत की तरफ से 56 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेल चुके अजिंक्य रहाणे कभी टीम में परमानेंट जगह नहीं पा सके। 2011 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रहाणे टीम में अंदर-बाहर होते रहे। रहाणे के नाम 3488 टेस्ट रन दर्ज हैं, जिसमें 9 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 90 मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और 24 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले।
सीखा है कराटे, जूडो में है ब्लैक बेल्टयह बहुत कम लोग जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे एक बेहतर क्रिकेटर तो हैं, साथ ही वह जूडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा रहाणे ने कराटे की ट्रेनिंग भी ली है।